Reported By: Amit Verma
,ASI Survey in Dhar Bhojshala Today Update
ASI Survey in Dhar Bhojshala Today Update : धार। धार की भोजशाला में चल रहे एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे का आज 20वां दिन भी पूरा हुआ। इसके बाद ASI की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोजशाला से रवाना हुई। आज बुधवार को लगभग 9 घंटे चले सर्वे में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार डिगिंग ( उत्खनन ) और जीपीएस, जीपीआर तकनीक के साथ ही कार्बन डेटिंग तथा अन्य कई आधुनिक तकनीको से भोजशाला का सर्वे किया जा रहा है।
20वें दिन का सर्वे पूरा होने के बाद भोजशाला से बाहर आये हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि प्रतिदिन की तरह ही आज भी सर्वे का काम जारी रहा। हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज भी 20वें दिन भी सर्वे जारी रहा। अधिकारियों की संख्या कम थी और त्योहारों की वजह से मजदूर भी कम थे इसलिए आज सर्वे का काम में गति नहीं थी। साथ ही कहा कि ASI की टीम ने आज भोजशाला के सभी चिन्हित स्थानों पर आज भी काम किया है।
भोजशाला के अंदर व बाहर से मिट्टी हटाने का काम लगातार जारी है। खासकर भोजशाला के अंदर मिट्टी हटाने का काम, फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी का काम भी लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि अकलकुंय्या का सर्वे भी चल रहा है। विस्तृत जांच के लिए आने वाले दिनों में साइंटिस्ट भी पहुंचेंगे और जांच के लिए विशेष मशीनें भी आने वाली है।