Dhar news : चलती बस में देखते ही देखते चली गई कंडक्टर की जान, CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर

चलती बस में देखते ही देखते चली गई कंडक्टर की जान, CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर 40-year-old conductor dies while sitting in a moving bus

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 02:23 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 02:23 PM IST

40-year-old conductor dies while sitting in a moving bus

धार। जिले के कुक्षी नर्मदा नगर के रहने वाले 40 वर्षीय कंडक्टर की चलती बस में बैठे-बैठे मौत हो गई। मौत का मंजर CCTV मे कैद हो गया। जानकारी के अनुसार, नर्मदा नगर निवासी अंतिम कुमावत उम्र करीब 40 वर्ष इंदौर से पुणे चलने वाली कल्पना बस में परिचालक का कार्य कर रहे थे ।पूर्व के समय में कुक्षी से इन्दौर चलने वाली शुभम बस में परिचालक का कार्य करते थे। सुबह 8 बजे अपने घर से निकले थे।

Read More: दिव्यांग बेटे को लेकर दर-दर भटक रही बूढ़ी मां, रोंगटे खड़े कर देंगे हालात 

इंदौर से गुना जाने वाली बस में परिचालक का कार्य करने के दौरान बड़वानी जिले के ठीकरी में अचानक से बस में बैठे-बैठे अस्वस्थ होने पर मौत हो गई, जिस पर मृतक का पोस्टमार्टम ठीकरी अस्पताल में किया गया। परिचालक की मौत के लाइव विडियो में देखने को मिल रहा है बस का परिचालक अपनी सीट पर आराम से बैठा है और अचानक अस्वस्थ होने पर कुछ ही पलों में मौत हो गई। बस में लगे CCTV मे घटना कैद हो गई। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें