Dhar News Today: नर्मदा पाइपलाइन के लोहे के नीचे दबे 4 मासूम, चीख-पुकार के बीच अस्पताल में मची अफरा-तफरी
धार ज़िले के गुलाटी गांव के कालाभाटा में खेलते समय चार बच्चे लोहे के भारी पाइप के नीचे दब गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि SDOP ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।
Dhar News Today/ Image Source : ai
- गुलाटी गांव के कालाभाटा में खेलते समय बड़ा हादसा
- लोहे के भारी पाइप के नीचे दबे चार बच्चे
- SDOP ने दिए जाँच के आदेश, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
धार: मध्य प्रदेश के धार ज़िले में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ गुलाटी गांव के कालाभाटा में भीषण हादसा हो गया। हादसे में लोहे के भारी पाइप के नीचे चार बच्चे दब गए। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। इस घटना की सूचना मिलते ही SDOP ने तत्काल जाँच के आदेश देते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Narmada Pipeline Negligence एक साथ दबे 4 बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गुलाटी गांव के कालाभाटा का है। यहाँ चार बच्चे एक साथ नर्मदा पाइप लाइन के लिए रखे पाइप के पास खेल रहे थे । तभी खेलते-खेलते वे लोहे के भारी पाइप के नीचे दब गए। इस घटना से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी बच्चों को पाइप के नीचे से बाहर निकाला और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सभी बच्चों का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
SDOP ने दिए जाँच के कड़े आदेश
इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं SDOP ने जाँच के कड़े आदेश देते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इन्हें भी पढ़े:-
- CG Coal Scam News: कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत सभी आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, लेकिन इन शर्तों के साथ…
- Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट
- President Draupadi Murmu Speech: ‘मोदी सरकार बदल रही बस्तर की तस्वीर…’, संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, कहा- 2000 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जल्द होगा आतंकवाद का अंत


Facebook


