Dhar News: टैंकर से पानी की तरह बहे कच्चा तेल लूटने लोगों में मची होड़, घरों से बर्तन लेकर पहुंचे ग्रामीण, जानें क्या है पूरा माजरा

Dhar News: टैंकर से पानी की तरह बहे कच्चा तेल लूटने लोगों में मची होड़, घरों से बर्तन लेकर पहुंचे ग्रामीण, जानें क्या है पूरा माजरा

Dhar News: टैंकर से पानी की तरह बहे कच्चा तेल लूटने लोगों में मची होड़, घरों से बर्तन लेकर पहुंचे ग्रामीण, जानें क्या है पूरा माजरा

Dhar News


Reported By: Amit Verma,
Modified Date: February 9, 2024 / 11:36 am IST
Published Date: February 9, 2024 11:35 am IST

धार। Dhar News:  एक हाथ में बाल्टी तो दूसरे हाथ में पानी की कैन लिए लोग तेल लूटने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। पूरा नजारा इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर राजगढ़ में स्थित धोबीघाट क्षेत्र का है। यहां पर गुरुवार शाम के समय कच्चे तेल से भरा हुआ एक टैंकर अचानक असंतुलित होकर पलट गया। क्षेत्र के ग्रामीण उक्त कच्चे तेल को खाना बनाने वाला आईल समझ बैठे व उसे बर्तनों में भरने की होड़ नजर आई। उक्त कच्चा तेल फिल्टर होने के बाद आईल के रुप में उपयोग होता है। लेकिन कच्चे तेल को लेने के लिए लोग फोरलेन आ गए थे। हालांकि सूचना पर राजगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची व लोगों को कच्चे तेल नहीं भरने की समझाइश दी। लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी व तेल को भरकर अपने घरों की ओर लेकर चले गए।

Read More: CG Budget 2024 Today LIVE Update: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर बाद वित्त मंत्री OP चौधरी पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, जानें पल-पल का अपडेट 

करीब पौन घंटे तक तेल लूटने की होड लोगों में मची रही। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने लोगों को टैंकर के पास से हटा दिया। जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना अंतर्गत फोरलेन मार्ग पर स्थित धोबीघाट पर टैंकर क्रमांक जीजे-12 बीवाय-5674 अचानक असंतुलित होकर पलट गया। इसके बाद टैंकर में से कच्चा तेल सड़क पर बहने लगा, इधर ग्रामीण क्षेत्र में किसी ने अफवाह फैला दी कि उक्त कच्चा तेल ही खाना बनाने के उपयोग में आता है। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में लोग बर्तन लेकर पहुंच गए, कुछ ग्रामीण दो पहिया वाहन पर तेल भरने के लिए केन लेकर भी पहुंचे थे।

 ⁠

Read More: Niwari News: लूट के प्रयास से आए हथियारबंद बदमाशों से भीड़ गया व्यापारी, नाकाम हुई लूट की कोशिश, जानें क्या है मामला

Dhar News:  पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार टैंकर के अंदर कच्चा तेल एमओपी नाम का एक केमिकल रखा हुआ था। टैंकर गांधीधाम से इंदौर फैक्ट्री की ओर जा रहा था। इसी बीच हादसे में वाहन पलट गया। टैंकर के केबिन में चालक फंस गया था, जिसे निकालने के बाद उपचार के लिए भेजा गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में