Girl going for court appearance shot dead in broad daylight
धार। शहर की पॉश कालोनी वसंत विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर अज्ञात हमलावरों ने युवती के सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। सूचना पर धार पुलिस भी मौके पर पहुंची।
इस मामले में पुलिस के द्वारा बारीकी से जांच कार्रवाई की जा रही है, वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए धार जिला अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर से यह मामला मृतिका पूजा द्वारा एक युवक पर छेड़छाड़ के आरोप में न्यायालय में गवाही देने को लेकर बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले में खुलासे करने की बात कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का नाम पूजा चौहान निवासी खूंटपला राजोद बताया जा रहा है। युवती अपनी मां के साथ धार में रहती थी और एक रेस्टोरेंट में काम करती थी। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें