Pickup vehicle overturned
अमित वर्मा, धार:
Pickup vehicle overturned: अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए। छोटा हाथी में सवार ग्रामीण मजदूरी के लिए जा रहे थे तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हुआ व सड़क पर ही पलटी खा गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस सहित तिरला पुलिस टीम मौके पर पहुंची, बताया जा रहा है कि वाहन में जरूरत से ज्यादा ग्रामीण बैठे हुए थे। क्योंकि छोटा हाथी वाहन का उपयोग सामान ले जाने के लिए होता हैं, किंतु चालक वाहन में ग्रामीणों को लेकर जा रहा था।
घायलों को ले जाया गया अस्पताल
इधर घटना स्थल पर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को धार जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर प्राथमिक उपचार देकर 20 से अधिक लोगों को भर्ती कर लिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार चालक तेजगति से चल रहा था तभी रास्ते पर अचानक वाहन अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ है।
Pickup vehicle overturned: जानकारी के अनुसार दसई-मांगोद के पास अतेडी व बांदेडी गांव के ग्रामीण सोयाबीन काटने के लिए बगैर नंबर के छोटा हाथी वाहन से ग्राम उटावद की ओर जा रहे थे। तिरला बायपास पर अचानक हादसा हो गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों को उपचार दिया है। जिसमें से तीन घायलों को गंभीर चोट आई है। साथ ही अन्य लोगों को मामूली चोट आई है।