PM Modi MP Visit
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर पीएम मध्यप्रदेश पहुंचेंगे। अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मध्यप्रदेश को कई सारे तोहफे देंगे। बता दें कि पीएम मोदी मध्यप्रदेश में दूसरी बार अपना जन्मदिन बनाएंगे। आज पीएम धार जिले के भैंसोला गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बता दें कि, पीएम धार जिले के भैंसोला गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे प्रदेश को कई अहम सौगातें देंगे, जिनमें देश का पहला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व प्रमुख हैं। इन सभी सैगातों से कपास आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
PM Modi MP Visit: पीएम द्वारा दिए गए सौगातों से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यही नहीं, इससे 10 जिलों के लाखों कपास उत्पादक किसानों को भी फायदा होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री भारत के पहले PM मित्रा टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे। ये पार्क मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे भारत के लिए बेहद खास होने वाला है। जानकारी के मुताबिक लगभग 2158 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाला यह पार्क आधुनिकतम सुविधाओं से लैस होगा। यहां 20 एमएलडी का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 एमवीए सौर ऊर्जा संयंत्र, आधुनिक सड़कें, पानी-बिजली की पुख्ता व्यवस्था और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स विकसित की जा रही हैं।
PM Modi MP Visit: अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री दूसरी बार मध्यप्रदेश आएंगे। इससे पहले पीएम ने 17 सितंबर, 2022 को 72वें जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़कर प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत की थी। इस बार प्रधानमंत्री धार जिले के ग्राम भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।