Home » Madhya Pradesh » Teacher Viral Video: Incident of drunken madam in government school, did this shameful act in front of children, video went viral
Teacher Viral Video: सरकारी स्कूल में शराबी मैडम का कांड, बच्चों के सामने किया ये शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ वीडियो
सरकारी स्कूल में शराबी मैडम का कांड, बच्चों के सामने किया ये शर्मनाक हरकत...Teacher Viral Video: Incident of drunken madam in governme
Publish Date - June 24, 2025 / 05:22 PM IST,
Updated On - June 24, 2025 / 05:23 PM IST
Drunk Teacher Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
धार जिले के सरकारी स्कूल का मामला,
स्कूल में शराबी शिक्षिका का हंगामा,
स्टाफ ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत,
धार: Teacher Viral Video: ज़िले के मनावर तहसील अंतर्गत ग्राम सिंघाना स्थित एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का शराब के नशे में हंगामा करते हुए वीडियो सामने आया है। इस मामले को लेकर विद्यालय स्टाफ ने उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत की है और शिक्षिका के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Teacher Viral Video: शिकायत में कहा गया है कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका कविता कोचे नियमित रूप से शराब के नशे में स्कूल आती हैं और स्टाफ एवं विद्यार्थियों के समक्ष अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं। इससे विद्यालय का वातावरण गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। विद्यालय के प्राचार्य और अन्य शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दी गई इस शिकायत में पंचनामा भी संलग्न किया गया है जिस पर सभी के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
Teacher Viral Video: शिक्षकों का कहना है कि कोचे मैडम का यह व्यवहार विद्यालय के अनुशासन को ठेस पहुंचा रहा है और बच्चों के मानसिक विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। यह स्थिति पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई है और कई बार मौखिक समझाइश देने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है। अब स्कूल स्टाफ ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।
Teacher Viral Video: गौरतलब है कि धार जिले के आदिवासी अंचलों से सरकारी स्कूलों की दुर्दशा की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। कहीं स्कूलों के ताले नहीं खुलते तो कहीं शिक्षक नदारद रहते हैं। बिना पूर्व सूचना के यदि जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करें तो अधिकांश विद्यालयों में यही हालात देखने को मिलते हैं या तो शिक्षक अनुपस्थित मिलेंगे या फिर अन्य समस्याएं सामने आएंगी।
"शिक्षिका कविता कोचे शराब पीकर स्कूल आने" की घटना कब और कहाँ की है?
यह घटना मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील अंतर्गत ग्राम सिंघाना के एक प्राथमिक विद्यालय की है, जहाँ शिक्षिका कविता कोचे के शराब के नशे में विद्यालय आने और हंगामा करने का वीडियो सामने आया है।
"शिक्षिका कविता कोचे पर कार्रवाई" क्यों मांगी जा रही है?
विद्यालय स्टाफ का कहना है कि कोचे मैडम नियमित रूप से नशे में स्कूल आती हैं, बच्चों और शिक्षकों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं, जिससे विद्यालय का अनुशासन प्रभावित हो रहा है। इसी कारण लिखित शिकायत के साथ पंचनामा सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
"धार जिले के सरकारी स्कूलों की स्थिति" कैसी है?
धार जिले के कई आदिवासी अंचलों से संबंधित स्कूलों में शिक्षक की अनुपस्थिति, ताले लगे रहना, समय पर स्कूल न खुलना और शैक्षणिक माहौल का अभाव जैसी समस्याएं अक्सर देखी जाती हैं।
क्या "शिक्षिका कविता कोचे की वीडियो क्लिप" की पुष्टि हुई है?
हां, विद्यालय स्टाफ द्वारा साक्ष्य स्वरूप वीडियो प्रस्तुत किया गया है जिसमें शिक्षिका के नशे में होने और हंगामा करने की पुष्टि होती है।
"प्रशासन ने शिक्षिका कविता कोचे" के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं?
फिलहाल विद्यालय स्टाफ की शिकायत और वीडियो साक्ष्य के आधार पर जांच प्रक्रिया शुरू की गई है। अंतिम निर्णय शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।