Dhar Viral Video: मदिरा प्रेमियों की बल्ले-बल्ले.. सड़क पर बिखरी शराब लूटने मची होड़, लोगों ने जमकर लूटी बोतलें, देखें वीडियो

Dhar Viral Video: मदिरा प्रेमियों की बल्ले-बल्ले.. सड़क पर बिखरी शराब लूटने मची होड़, लोगों ने जमकर लूटी बोतलें, देखें वीडियो

  • Reported By: Amit Verma

    ,
  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 12:42 PM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 12:46 PM IST

Dhar Viral Video/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब वाहन से सड़क पर गिरी शराब की पेटियां।
  • शराब लूटने मची होड़।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडिया।

धार। Dhar Viral Video:  मध्यप्रदेश के धार से खबर आई है। जहां आज सुबह शराब प्रेमियों की बल्ले- बल्ले हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। बताया गया कि, यहां शहर के आदर्श सड़क स्थित टीवीएस चौराहे पर आज सुबह शराब से भरा वाहन निकला लेकिन तेज रफ्तार वाहन स्पीड ब्रेकर होने से अचानक से टीवीएस चौराहे पर उछाल गया जिसके चलते वाहन में पीछे से शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Read More: Liquor Price Increase News: महंगी हो गई देसी और विदेशी शराब.. राज्य की भाजपा सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी.. जानें कीमतों में कितना इजाफा

बताया गया कि, जिस समय वाहन गुजरा उस समय कई यात्री बस भी खड़ी थी।जैसे ही सड़क पर बिखरी शराब लोगों को दिखाई दी तो लोगों में लूट मच गई। इस दौरान शराब की बोतल ,पेटी जिसे जो मिला वो लेकर रवाना हो गया। इस दौरान पूरे घटनाक्रम को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: Jagannath Snan Yatra 2025: महाप्रभु जगन्नाथ की स्नान यात्रा आज, रथ यात्रा से पहले 108 स्वर्णिम कलशों से होगा स्नान 

Dhar Viral Video: हालांकि, जिस वाहन में शराब भरी थी यह शराब वैध थी या अवैध इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है, लेकिन धार शहर के मुख्य मार्ग से इस तरह से शराब से भरे वाहन में से शराब का गिरना और वाहन चालक के द्वारा वाहन को रोकने की बजाय वहां से चले जाना कई सवालों को खड़े करता है।