Uncontrolled car fell into the canal in Dhar

Dhar News: दर्दनाक हादसा… एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत, एक बच्चा लापता, जानिए माजरा

Dhar News: दर्दनाक हादसा... एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत, एक बच्चा लापता, जानिए माजरा Uncontrolled car fell into the canal in Dhar

Edited By :   Modified Date:  September 8, 2023 / 10:53 AM IST, Published Date : September 8, 2023/10:53 am IST

Uncontrolled car fell into the canal in Dhar: अमित वर्मा, धार। जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत देर रात ग्राम जामन्या में मारुति ग्रैंड विटारा कार (MP-09-ZF-7190) ओंकारेश्वर नहर परियोजना की पानी से भरी नहर में अनियंत्रित होकर जा गिरी।

Read more: Seema Haider News: सनातनी बनीं सीमा हैदर..? कृष्ण जन्माष्टमी पर धर्मगुरु रोहित गोपाल से ली गुरु दीक्षा, किया हवन-पूजन 

इस दर्दनाक हादसे में कर सवार एक ही परिवार के 5 लोगों में से 32 वर्षीय कुसुम और 55 वर्षीय झालू बाई कि मौके पर ही नहर के पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई। वहीं, कर सवार 7 वर्षीय ॐ हादसे के बाद से लापता है जिसकी तलाश पुलिस और एन.डी.आर.एफ की टीम मौके पर कर रही है। इस हादसे में कार सवार 2 व्यक्ति सुरक्षित है, जिन्हें मामूली चोटे आई है। दोनों घायलों का उपचार धरमपुरी के शासकीय अस्पताल में किया गया।

Read more: Air Force 91st Anniversary: 30 सितम्बर को राजधानी में वायुसेना मनाएगी 91वां वर्षगांठ समारोह, आसमान में दिखेगा हैरतअंगेज नजारा 

घटना की सूचना पर धरमपुरी थाना पुलिस बल और एन.डी.आर.एफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। धरमपुरी के सरकारी अस्पताल में मृतक 2 महिलाओं का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। फिलहाल कार को नहर में से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, इस मामले में धरमपुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें