Face To Face Madhya Pradesh: भगवा टोपी और ‘नमाज’… पॉलिटिक्स का नया अंदाज! क्या मुस्लिम वोटर्स का समर्थन पाने के लिए मस्जिद जा पहुंचे नेताजी
Face To Face Madhya Pradesh: भगवा टोपी और 'नमाज'... पॉलिटिक्स का नया अंदाज! क्या मुस्लिम वोटर्स का समर्थन पाने के लिए मस्जिद जा पहुंचे नेताजी
Face To Face Madhya Pradesh। Photo Credit: IBC24
- कांग्रेस पर फिर से मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप
- मस्जिद में होली के दिन जुमे की नमाज अदा कर रहे कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप मावई
- बीजेपी ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी घोषित किया
Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। त्यौहारों के पहले और बाद में कोई न कोई ऐसा बयान और तस्वीर ऐसी सामने आती है, जिस पर सियासत पुरजोर होती है। इस बार भी हुआ क्योंकी सियास्त में सबके एजेंडे सेट जो हैं। मध्य प्रदेश के मुरैना से जो तस्वीर आई है, उसके आधार पर देश की सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस को बीजेपी ने कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। कांग्रेस पर फिर से मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लग रहे हैं। बीजेपी हमलावर है। कह रही है कि कांग्रेस का असली चरित्र यही है। उसे मंदिर से परहेज है, लेकिन मस्जिद से बेपनाह प्रेम है। सवाल यही है कि क्या खुद पर लगे इस तोहमत पर कांग्रेस का क्या स्टैंड है? क्या कांग्रेस बड़े सियासी चक्रव्यूह में फंस गई है?
Read More: अंधविश्वास की आड़ में 6 माह के मासूम की जान से खिलवाड़.. आग पर उल्टा लटकाया, चेहरा जला, दोनों आंखें भी झुलसी, फिर..
ये तस्वीर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की गौसिया मस्जिद की है। मस्जिद में होली के दिन जुमे की नमाज अदा कर रहे ये हैं कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह के करीबी प्रबल प्रताप मावई। मावई खुद कांग्रेस के नेता हैं। हिंदू हैं, लेकिन मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं। पहले नमाज अदा की, फिर कैमरे पर आकर अमन-चैन वाले बयान का प्रसारण कर दिया। कांग्रेस नेता ने नमाज पढ़ी तो बीजेपी को सियासी खेल खेलने का बैठे-बिठाए मौका मिल गया। बीजेपी ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी घोषित करने में विलंब नहीं किया।
Read More: Shivpuri News: पाकिस्तानी हसीना के जाल में फंसा युवक.. लीक कर रहा था खुफिया सूचनाएं, एमपी के इस जिले से हुआ गिरफ्तार
बीजेपी आक्रामक है। कांग्रेस बैकफुट पर है, लेकिन कुछ तो कहना है। सुनिए कांग्रेस की तरफ से क्या कहा गया। बीजेपी पर मजहब की राजनीति करने का आरोप लगाते कांग्रेस थकती नहीं..पर जब-तब वो खुद भी ऐसा ही करती दिखती है..फर्क सिर्फ इतना है कि बीजेपी सनातन की बात करती है..और कांग्रेस मुस्लिमों पर अपना प्यार छलकाती है । अगर दोनों ही राजनीतिक सिक्के के दो पहलू हैं तो कोई कैसे ये कह सकता है कि उसकी कमीज ज्यादा सफेद है और दूसरे के दामन में दाग ही दाग है ।

Facebook



