Digvijay Singh Latest News | Source : File Photo
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई हैं। वहीं, अभी लोकसभा चुनाव में चेहरों को लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे है। कहा जा रहा है, कि इस बार नए चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है। इसी बीच लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, कि मैं लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा। मेरा राज्यसभा का ढ़ाई साल का कार्यकाल बचा हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समाने खड़े होने के लिए कांग्रेस के पास कई उम्मीदवार है। हर बार की तरह इस बार भी युवाओं को टिकट दिया जाएगा।
दिग्विजय सिंह ने कहा, कि भाजपा का शासन ईवीएम के मामले में डरा हुआ है। इसलिए हमें जनता के बीच से जाने से रोका जा सकता है। वहीं, न्याय यात्रा में वरुण गांधी के शामिल होने पर कहा, कि वरुण गांधी और राहुल गांधी चचेरे भाई हैं, इसलिए एक साथ हैं।