Reported By: Yogendra Barman
,Dindori News/Image Source: IBC24
डिंडोरी: Dindori News: मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक महिला ने ग्राम कोटवार श्रीकांत पनेरिया के खिलाफ पांच वर्षों से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया।
पूरा मामला डिंडोरी जिले के मेहदवानी थाना क्षेत्र का है। महिला का आरोप है कि कोटवार अन्य महिलाओं को लाने के लिए दबाव बनाता है और मांग पूरी न होने पर मारपीट करता है। इसके पहले महिला ने इसकी शिकायत मेहदवानी थाना में की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के नाम डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह मरावी को लिखित शिकायत दी है। महिला को न्याय दिलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।
Dindori News: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा का आरोप है कि जिले में ईसाई मिशनरी धर्म परिवर्तन के कार्य में सक्रिय हैं। यदि महिला को न्याय नहीं मिलता और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो मेहदवानी थाना के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वहीं, डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह मरावी का कहना है कि महिला ने शिकायत की है। पूरे मामले की विधिवत जांच की जाएगी और जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।