Madhya Pradesh News: ठंड बनी काल! आंगन में आग ताप रही महिला के साथ हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा,मच गई चीख-पुकार!

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में कड़ाके की ठंड के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बहारपुर गांव में आग तापते समय चक्कर आने से 45 वर्षीय महिला जलती आग में गिर गई, जिससे गंभीर रूप से झुलसने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Madhya Pradesh News: ठंड बनी काल! आंगन में आग ताप रही महिला के साथ हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा,मच गई चीख-पुकार!

Madhya Pradesh News / Image Source : IBC24

Modified Date: December 21, 2025 / 11:52 pm IST
Published Date: December 21, 2025 11:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कड़ाके की ठंड में दर्दनाक हादसा
  • आग तापते समय महिला झुलसी
  • इलाज के दौरान महिला की मौत

डिंडौरी: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह और शाम ठंड से बचने के लिए लोग आग और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच ठंड से जुड़ी एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आग तापते समय महिला की जलने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार , पूरा मामला डिंडौरी जिले के बहारपुर गांव का है। यहाँ 45 वर्षीय रामकली बाई उइके अपने घर के आंगन में आग ताप रही थीं। इसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वह जलती आग में गिर पड़ीं। आग की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों के अनुसार घटना के वक्त रामकली बाई घर में अकेली थीं। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें बहारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय डिंडोरी रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान रविवार को रामकली बाई उइके ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller passionate about meaningful, ethical, and impact-driven reporting. Awarded the Gold Medal in Journalism & Mass Communication, I bring clarity, curiosity, and credibility to every story I pursue. I currently work at IBC24, specializing in content writing, production, and modern storytelling that effectively connects information with people.