Dindori News: झोलाछाप डॉक्टरों की अब खैर नहीं, अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की छापे मार कार्रवाई, भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां की जब्त
Dindori News: झोलाछाप डॉक्टरों की अब खैर नहीं, अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की छापे मार कार्रवाई, भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां की जब्त
Dindori News। Image Credit: IBC24
डिंडोरी।Dindori News: डिंडोरी जिले के विकास खंड मेंहदवानी मुख्यालय में अवैध रूप से क्लीनीक का संचालन कर रहे। डॉक्टर श्यामल सरकार की अवैध क्लीनिक पर पुलिस विभाग ,राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापे मार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां जब्त की है। वहीं डॉ. श्यामल सरकार से क्लीनिक संचालन के दस्तावेज टीम द्वारा चाहीं गई पर वो भी उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके बाद अवैध क्लीनिक को सील किया गया है।
अब जिला मुख्यालय सहित क्षेत्रों में पनप रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासनिक टीम के द्वारा नजर रखी जा रही है। जिससे शिकायत मिलने पर प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। अब क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। झोलाछाप डॉक्टर दुकानों में ताला डाल यहां वहां भागते नजर आ रहे हैं।
Dindori News: कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम में सुकमन सिंह कुलेश, नायव तहसीलदार मेहदवानी, डाॅ. चंद्रशेखर सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी मेंहदवानी, श्याम सुंदर उसराठे, थाना प्रभारी मेंहदवानी, सिंग्राम सिंह मलगाम, पटवारी, सुखदेव सिंह,राजस्व निरीक्षक, लेखराम परस्ते फार्मासिस्ट, मंगल प्रसाद, एएसआई उपस्थित रहे।

Facebook



