विधानसभा चुनाव के पहले डर्टी पॉलिटिक्स: परशुराम जयंती पर नेताओं ने एक दूसरे को इस कदर दिखाया नीचा, वायरल हुआ वीडियो
Dirty politics before assembly elections इस हरकत से नाराज ब्राह्मण समाज ने मनोज शुक्ला से माफी मांगने की मांग की है।
Dirty politics before assembly elections: भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव के पहले डर्टी पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। इसका उदाहरण आज भोपाल में दिखाई दिया। भगवान परशुराम जयंती के मौके पर यह बवाल हुआ। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने नरेला विधानसभा क्षेत्र में भगवान परशुराम की तस्वीर के साथ बधाई देते हुए सड़कों के पोल पर फ्लेक्स लगाए थे।
Read more: राजधानी में जल्द शुरू होंगी फीडर बसें, अब आम लोगों को जाम से मिलेगी राहत
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कुछ देर बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो पोस्टर नगर निगम की कचरा गाड़ी में ले जाते हुए दिखाई दिए। बाद में सोशल मीडिया पर कुछ और वीडियो वायरल हुए, जिसमें पोस्टर निकालते हुए और उसका वीडियो बनाते हुए मनोज शुक्ला के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता बृजेन्द्र शुक्ला दिखाई दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है।
ब्राहम्ण समाज के प्रमुख पर लगाया आरोप
Dirty politics before assembly elections: ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी लोकेश दुबे ने मनोज शुक्ला और उनके बृजेन्द्र शुक्ला की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। ब्राहम्ण समाज ने मनोज शुक्ला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खुद पोस्टर लगाकर खुद की निकाल कर कचरे की गाड़ी में फेंके। इस हरकत से नाराज ब्राह्मण समाज ने मनोज शुक्ला से माफी मांगने की मांग की है।

Facebook



