MP Lok Sabha Election 2024: वोटिंग के दौरान महू में EVM खराब, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विवाद, तकरीबन आधे घंटे तक बंद रही वोटिंग मशीन
EVM malfunctioned during voting in Mhow: वोटिंग के दौरान महू में EVM खराब, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विवाद
MP Assembly Bypolls 2024
MP Lok Sabha Election 2024: धार-महू। मध्य प्रदेश के धार-महू लोकसभा सीट के लिए कुक्षी विधानसभा क्षेत्र में आज सोमवार 13 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 48.75% मतदान हुआ है। इसी बीच लोकसभा के महू विधानसभा में बूथ क्रमांक 84 पर वोटिंग मशीन में खराबी देखने को मिली।
MP Lok Sabha Election 2024: आधे घंटे से बंद पड़ी वोटिंग मशीन को लेकर कांग्रेस द्वारा विरोध किया गया। काफी हंगामे के बाद वोटिंग मशीन को बदला गया। बता दें कि मशीन की खराबी की वजह से मतदान के लिए लाइन में लगे दिव्यांग मतदाता परेशान होते रहे। तकरीबन आधा घंटे तक मतदान इस बीच बाधित रहा। वहीं इस वोटिंग मशीन को लेकर पुलिसकर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद हुआ।

Facebook



