School Time Changed: बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, कल से इतने बजे से शुरू होंगी कक्षाएं, इस वजह से कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला
बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, कल से इतने बजे से शुरू होंगी कक्षाएं, District Administration Change All School Time due to Cold Wave
- मंडला जिले में स्कूलों का समय बदला गया, अब कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।
- ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है ताकि छात्रों के स्वास्थ्य पर असर न पड़े।
- परीक्षाएं पहले से तय समय पर ही होंगी, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मंडलाः School Time Changed: मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इंदौर और भोपाल में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। अन्य अंचलों का हाल भी कुछ इसी तरह का है। इस बीच अब मंडला में जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला है। प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। अब जिले में सुबह संचालित होने वाले स्कूल 9 बजे से लगेंगे।
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मंडला जिले में तापमान की कमी एवं शीतलहर के कारण समस्त विद्यालयों में अध्ययरनत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की संभावना है। इसके मद्देनजर सुबह संचालित होने वाले स्कूल सुबह 09.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक लगाया जाएगा। परीक्षाओं का संचालन पूर्ववत नियत समय सारिणी के अनुसार ही रहेगा।
जानिए कैसा है मौसम का हाल
बता दें कि मंडला और डिंडौरी में बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार नीचे जा रहा है। मंगलवार की रात को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सुबह-सुबह ठिठुरन महसूस की गई। पहाड़ी और वन क्षेत्र वाले इलाकों में ओस की मोटी परतें जमने लगी हैं, वहीं लोगों ने अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश शुरू कर दी है। शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में लोग अब गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम के मामले बढ़ने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में इन दिनों खांसी, बुखार और वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें
- दिल्ली में लाल किले के पास ऐसे हुआ कार में ब्लास्ट, CCTV फुटेज आया सामने, देखें धमाके का भयावह मंजर, आतंकी भी कैमरे में कैद?
- सरकारी स्कूल के टॉयलेट में शिक्षक ने लगाई फांसी, बाथरुम में फंदे पर लटका मिला शव, बच्चे और स्टाफ देख कांप उठे, सामने आई आत्महत्या की वजह ?
- दिल्ली ब्लास्ट में दो लाशें क्या आतंकियों की हैं? 10 में से 8 शवों की हुई पहचान, पर 2 की सिर गायब, उंगलियां बिखरीं…

Facebook



