अब मरे हुए व्यक्ति करेंगे काम? जिला प्रशासन ने मृत काे साैंपा ग्राम पंचायत का प्रभार
अब मरे हुए व्यक्ति करेंगे काम? जिला प्रशासन ने मृत काे साैंपा ग्राम पंचायत का प्रभार! Gram Panchayat handed over to the deceased
सीधी। Gram Panchayat handed over to the deceased मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मृत हो चुके ग्राम रोजगार सहायक संदीप कुमार सिंह को ग्राम पंचायत का प्रभार सौंपा गया है। आदेश जारी होने के बाद हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन की इस लापरवाही से हर कोई अंजान है और ग्राम पंचायत सहित तमाम जगह प्रशासन की निंदा हो रही है।
5 साल पहले ही हो चुका है संदीप कुमार सिंह का निधन
Gram Panchayat handed over to the deceased दरसअल, संदीप कुमार सिंह का 2017 में निधन हो गया था। आदेश कार्यालय जिला पंचायत सीधी से 10 जून को पारित हुआ है, जिसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण में लापरवाही करने पर श्याम सुंदर पटेल जो कि ग्राम पंचायत हटवा खास के सचिव हैं उन्हें निलंबित कर दिया।
जारी आदेशानुसार सचिव चितांग कौशल प्रसाद यादव, मुर्दाडीह बृजेन्द्र बहादुर सिंह तथा हटवा खास श्याम सुंदर पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। ग्राम पंचायत चितांग का सचिवीय प्रभार ग्राम रोजगार सहायक चितांग राघवेंद्र पटेल, मुर्दाडीह का ग्राम रोजगार सहायक मुर्दाडीह रमेश कोल तथा हटवा खास का सचिव संलग्न जनपद पंचायत सिहावल राम शिरोमणि सिंह को सौंपा गया है।


Facebook



