हाथों के सहारे 60 किलोमीटर चलकर अपर कलेक्टर के पास पहुंचे दिव्यांग दपंति, देखता रह गया पूरा सरकारी महकमा
हाथों के सहारे 60 किलोमीटर चलकर अपर कलेक्टर के पास पहुंचे दिव्यांग दपंति! Divyang couple reached the Additional Collector
मंडला: जिले में एक दिव्यांग दंपती ने जिले के खाद्य सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। दिव्यांग दंपति हाथों के सहारे 60 किलोमीटर दूर से चलकर अपर कलेक्टर के पास पहुंचा, तो वहां मौजूद सरकारी महकमा देखता ही रह गया।
Read More: देर रात दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे सीएम भूपेश बघेल, CWC की बैठक में होंगे शामिल
बताया जाता है कि प्रशासन ने ग्राम हरिसिंगौरी निवासी दंपती की किसी कारण से पात्रता पर्ची ही निरस्त कर दी है। उन्हें 6 महीने से राशन नहीं मिल रहा है। आलम ये है कि इस परिवार के लिए की दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो रहा है।
दंपती ने अपर कलेक्टर को आपबीती बताई। इसके बाद अपर कलेक्टर ने नाम कटने का कारण पता करने के लिए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निदेश दिया है। पात्रता पर्ची जारी करने के लिए दंपती का आवेदन लिया है।
Read More: देश में 216 दिनों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 16,862 नए केस

Facebook



