ऐसे हैं ‘धरती के भगवान’, सड़क हादसे में टूट गया पैर तो कागज का गत्ता बांधकर बोले- जाओ जिला अस्पताल में ईलाज करवाना
जाओ जिला अस्पताल में ईलाज करवाना! Doctor Wrap Cardboard on Fracture Leg of Young man and Refer video Viral
भिंड: Doctor Wrap Cardboard on Fracture Leg सड़क हादसे में एक व्यक्ति का पैर टूटने पर प्लास्टर करने की बजाय चिकित्सक द्वारा कथित रूप से पैर पर कागज का गत्ता लगाकर पट्टी बांधने का मामला सामने आया है। शनिवार की यह घटना मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र में घायल पूरन सिंह (50) के पैर में कागज का गत्ता लगाकर पट्टी करने के बाद भिंड जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गत्ता लगा देख जिला अस्पताल के चिकित्सक हैरान रह गए और आनन-फानन में गत्ता हटाकर उसके पैर में प्लास्टर कर उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
Doctor Wrap Cardboard on Fracture Leg पूरन का मिहोना थाना क्षेत्र के अन्तियन के पुरा गांव में एक सड़क हादसे में शनिवार को उस समय पैर टूट गया था, जब वह मोटरसाकिल से अपने बहनोई प्रदीप के साथ अपने घर लौट रहा था। इसके बाद उसे रौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से लाया गया था।
वहीं, भिंड जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) जे एस राजपूत ने पैर पर गत्ता लगाने के तरीके को सही ठहराया है। उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास करते हुए कहा, ‘‘प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण इस तरह का तरीका अपनाकर जिला अस्पताल भेज दिया जाता है। यह तरीका सही है, गलत नहीं है।’’ इसी बीच, मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Read More: बारिश ने मचाया कहर, बलरामपुर में बाढ़ जैसी स्थिति, देखें नजारा…
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। लापरवाही किस स्तर पर हुई है इसे पता लगाया जा रहा है इसलिए अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हमने जिले के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए है कि घटना की पूरी जांच की जाएं और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएंगी।

Facebook



