Dial 100 drivers will go on strike
इंदौर : Doctors of MP will go on strike : 1 मई से प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। यह निर्णय इंदौर में हुई चिकित्सक महासंघ की उच्च स्तरीय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया। फरवरी में हुए आंदोलन के बाद सरकार मांगे पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी उस पर अमल नहीं किया गया।
Doctors of MP will go on strike : दरअसल ओल्ड पेंशन लागू करने, खाली पदों को भरने सहित तीन मांगों को लेकर चिकित्सक महासंघ ने फरवरी माह में तीन दिवसीय आंदोलन किया था, 3 दिन के आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष महासंघ के पदाधिकारियों के साथ हाई पावर कमिटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में चिकित्सा विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान मौजूद थे। इस बैठक में ओल्ड पेंशन की मांग को छोड़कर शेष सभी मांगों को पूरा करने की सहमति बन गई थी। सहमति पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी हुए थे लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी अब तक इसे लेकर आदेश जारी नहीं हुए है।
Doctors of MP will go on strike : चिकित्सक महासंघ ने इस संबंध में बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया कि एक मई से सभी 52 जिलों के चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। आपको बता दें 17 अप्रैल से सभी शासकीय अस्पतालों में काउंट डाउन चलाया जाएगा, प्रत्येक जिले में जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन के माध्यम से वादा स्मरण कराएंगे। ग़ौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच चिकित्सक महासंघ का यह निर्णय सरकार के लिए परेशानी बनेगा।