Tauqeer Nizami Latest News: ‘देश के हर कोने में बननी चाहिए बाबरी मस्जिद’.. इस मुस्लिम स्कॉलर के बयान से नया विवाद, कहा- देश का हर मुसलमान हुमायूं कबीर के साथ
'देश के हर कोने में बननी चाहिए बाबरी मस्जिद'.. Donating these three things in the evening removes poverty
Tauqeer Nizami Latest News. Image Credit: IBC24
भोपाल। Tauqeer Nizami Latest News बाबरी मस्जिद की बरसी पर मुस्लिम स्कॉलर तौकीर निजामी ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को साजिश के तहत ढहाया गया था और मुसलमान आज भी उसे नहीं भूले हैं। बाबरी मस्जिद की बरसी पर खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी चल रही है और राज्य का मुसलमान TMC विधायक हुमायूं कबीर के साथ खड़ा है। मुर्शीदाबाद क्यों भारत के हर कोने में बननी बाबरी मस्जिद चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि जिन्हें मिर्ची लग रही है वो यह बताएं कि अयोध्या में मिली 5 एकड़ जमीन किसके लिए दी गई है। वह जमीन बाबरी मस्जिद के लिए ही है। आस्था के आधार पर देश को चलाने वालों को हम क़यामत तक नहीं भूलेंगे। निजामी ने दावा किया कि बाबरी मस्जिद का गिराया जाना देश के लिए सही नहीं था और “देश के हर कोने में बाबरी मस्जिद बननी चाहिए।
खबर अपडेट की जा रही है…

Facebook



