मप्र : टीकमगढ़ में केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार के आवास के निकट दर्जनों मतदाता पहचान पत्र मिले
मप्र : टीकमगढ़ में केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार के आवास के निकट दर्जनों मतदाता पहचान पत्र मिले
टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश), 20 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में सिविल लाइन स्थित केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के सरकारी आवास के नजदीक से प्रशासन ने दर्जनों मतदाता पहचान पत्र बरामद किये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां से 42 मतदाता पहचान पत्र बरामद किए गए।
गुर्जर ने बताया कि सभी पहचान पत्रों को जांच के लिए निर्वाचन आयोग के स्थानीय कार्यालय में जमा कराया गया है।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा कि ये पहचान पत्र किन लोगों के हैं और वे वहां कैसे पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कुमार के एक करीबी ने उन्हें फोन पर वहां पहचान पत्र पड़े होने की सूचना दी थी।
भाषा सं ब्रजेन्द्र सिम्मी
सिम्मी

Facebook



