Dr. Govind Singh Wanna Fight Lok Sabha Elections Against Scindia

Gwalior News: “मैं लड़ूंगा ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव” इस कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

Dr. Govind Singh Wanna Fight Lok Sabha Elections Against Scindia पूर्व नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह IBC24 से बोले लोकसभा चुनाव लडूंगा

Edited By :   Modified Date:  February 21, 2024 / 01:40 PM IST, Published Date : February 21, 2024/12:17 pm IST

Dr. Govind Singh Wanna Fight Lok Sabha Elections Against Scindia: ग्वालियर। अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होने वाला है। इससे पहले तमाम पर्टियों के नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहें है। लोकसभा चुनाव में लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं ने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

Dr. Govind Singh Wanna Fight Lok Sabha Elections Against Scindia: डॉ गोविंद सिंह ने IBC24 से बात करते हुए कहा कि मैं लोकसभा चुनाव ग्वालियर या मुरैना से लडूंगा। मेरी मर्जी मुरैना से चुनाव लडने की है, पार्टी के आदेश का इंतजार है। पार्टी कहेंगी तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लडूंगा।

Dr. Govind Singh Wanna Fight Lok Sabha Elections Against Scindia: आगे उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भिंड कलेक्टर बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे है। सिंध नदी में जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है। कार्रवाई के नाम पर केवल टैक्टर ट्रॉलियां जब्त होती है, लेकिन बड़े चक्के के ट्रक से बड़े स्तर पर उत्खनन हो रहा है।

Dr. Govind Singh Wanna Fight Lok Sabha Elections Against Scindia: इस दौरान डॉ सिंह ने दल बदलने वाले नेताओं को लेकर कहा कि जो लोग कांग्रेस से बीजेपी में जा रहे है, वे बिना पेंदी के लोटे हैं, जो मतलब के लिए इधर से उधर जा रहे है। मेरा कहना है आरएसएस एक षड्यंत्रकारी संगठन है। जो देश का माहौल खराब करने का काम करती है।

ये भी पढ़ें- Good News For CG Police: पुलिस बल के हित में बड़ा फैसला! मिलेगा स्पाईक रेजिस्टेंस बूट और रेडी-टू-ईट फूड

ये भी पढ़ें- CG Dial 112: बस एक कॉल पर सहायता के लिए हाजिर होगी पुलिस, पूरे प्रदेश में लागू होने जा रहा डायल 112 की सेवा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers