Satna News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, जलकर खाक हुआ वाहन, ड्राइवर की हुई मौत
Satna News: ईट भट्टे में मिट्टी गिराने पहुंचे डंपर का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन की चपेट में आ गया
Satna News/ Image Source-IBC24 File Photo
- मध्य प्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील के रिमारी गांव में देर रात बड़ा हादसा हो गया।
- ईट भट्टे में मिट्टी गिराने पहुंचे डंपर का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन की चपेट में आ गया।
- हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
सतना: Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील के रिमारी गांव में देर रात बड़ा हादसा हो गया। ईट भट्टे में मिट्टी गिराने पहुंचे डंपर का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन की चपेट में आ गया, जिससे डंपर में आग लग गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात तक मृतक किशिनाख़्त नही हो पाई थी।
ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
Satna News: ग्रामीणों के अनुसार, सूचना देने के बावजूद न तो बिजली विभाग ने लाइन बंद की, न ही समय पर पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। आग लगने के कुछ ही देर में डंपर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। डंपर बिहरा निवासी रामराज का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा अंधेरे के कारण हुआ बताया जा रहा है, क्योंकि चालक बिजली लाइन को देख नहीं पाया था।

Facebook



