Satna News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, जलकर खाक हुआ वाहन, ड्राइवर की हुई मौत

Satna News: ईट भट्टे में मिट्टी गिराने पहुंचे डंपर का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन की चपेट में आ गया

Edited By :   |  

Reported By: Mridul Pandey

Modified Date: June 11, 2025 / 08:10 AM IST
,
Published Date: June 11, 2025 8:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील के रिमारी गांव में देर रात बड़ा हादसा हो गया।
  • ईट भट्टे में मिट्टी गिराने पहुंचे डंपर का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन की चपेट में आ गया।
  • हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

सतना: Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील के रिमारी गांव में देर रात बड़ा हादसा हो गया। ईट भट्टे में मिट्टी गिराने पहुंचे डंपर का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन की चपेट में आ गया, जिससे डंपर में आग लग गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात तक मृतक किशिनाख़्त नही हो पाई थी।

यह भी पढ़ें: Operation Honeymoon News: ऑपरेशन हनीमून के नाम से जाना जाएगा राजा रघुवंशी हत्याकांड.. आज कातिल सोनम की कोर्ट में पेश करेगी मेघालय पुलिस

ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

Satna News:  ग्रामीणों के अनुसार, सूचना देने के बावजूद न तो बिजली विभाग ने लाइन बंद की, न ही समय पर पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। आग लगने के कुछ ही देर में डंपर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। डंपर बिहरा निवासी रामराज का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा अंधेरे के कारण हुआ बताया जा रहा है, क्योंकि चालक बिजली लाइन को देख नहीं पाया था।