Operation Honeymoon News: ऑपरेशन हनीमून के नाम से जाना जाएगा राजा रघुवंशी हत्याकांड.. आज कातिल सोनम की कोर्ट में पेश करेगी मेघालय पुलिस

राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 07:41 AM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 10:01 AM IST

Operation Honeymoon Raja Raghuwanshi Murder Case || Image- IBC24 NEWS file

HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन हनीमून: पत्नी सोनम पर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश का आरोप।
  • आरोपी सोनम समेत चार को कोर्ट में पेश करेगी मेघालय पुलिस, रिमांड बढ़ाने की संभावना।
  • हवाई अड्डे पर आरोपी को यात्री ने जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

Operation Honeymoon Raja Raghuwanshi Murder Case: शिलांग: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच-पड़ताल मेघालय पुलिस ने तेज कर दी है। वारदात के हर पहलू जानने और समझने के लिए पुलिस बीवी सोनम समेत सभी आरोपियों से सिलसिलेवार तरीके से पूछताछ कर रही है। मेघालय पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को ‘ऑपरेशन हनीमून’ का नाम दिया है।

Read More: Raipur Tomar Brother News: कहां छुपे बैठे हैं तोमर बंधु… पुलिस ने देर रात मददगारों के ठिकानों पर मारा छापा, जब्त किया आपत्तिजनक सामग्री का जखीरा

जांच की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मेघालय पुलिस आज सोनम समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। फ़िलहाल उनके पास सोनम का तीन दिनों का ट्रांजिट रिमांड है जिसे बढ़ाने की गुहार लगाई जा सकती है। इससे पहले शिलॉन्ग में सोनम का मेडिकल टेस्ट कराया गया और फिर उसे पुठ्ताछ के लिए सदर पुलिस स्टेशन लेकर आया गया।


आम नागरिकों में भारी आक्रोश

Operation Honeymoon Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताते हुए एक यात्री ने इस बहुचर्चित वारदात के एक आरोपी को स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर मंगलवार रात अचानक थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई, जब मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को अपने साथ लेकर प्रस्थान द्वार से हवाई अड्डे में दाखिल हो रही थी। चश्मदीदों के मुताबिक अपना सामान लेकर खड़े एक यात्री ने जब आरोपियों को पास से गुजरते देखा, तो उसने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आक्रोश जताते हुए एक आरोपी को अचानक थप्पड़ जड़ दिया।

चूंकि चारों आरोपियों को नकाब पहनाकर हवाई अड्डे पर ले जाया जा रहा था, इसलिए तुरंत पता नहीं चल सका है कि यात्री ने इनमें से किसे थप्पड़ मारा।


इंदौर आई थी सोनम

Operation Honeymoon Raja Raghuwanshi Murder Case: इस बीच, मीडिया की खबरों में यह बात सामने आई है कि मेघालय में 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम इंदौर आई थी। मध्यप्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सोनम के मेघालय से इंदौर आकर 25 से 27 मई के बीच शहर के देवास नाका क्षेत्र में किराये के एक फ्लैट में रहने की सूचना मिली है। हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी मेघालय पुलिस दे सकेगी।’’

मेघालय पुलिस का एक दल आरोपियों में शामिल विशाल चौहान को लेकर यहां उसके घर पहुंचा। इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पूनमचंद्र यादव ने बताया कि चौहान की निशानदेही पर उसके घर से वे पेंट-शर्ट जब्त किए गए हैं जो उसने मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के वक्त पहने थे। यादव ने बताया, ‘‘मेघालय पुलिस इन कपड़ों को अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी ताकि पता चल सके कि इन पर मृतक के खून के निशान हैं या नहीं।’’


स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है जाँच

Operation Honeymoon Raja Raghuwanshi Murder Case: मेघालय पुलिस के मुताबिक पूर्वोत्तर के इस राज्य में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी जिसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे।

अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार (आठ जून) देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के मुताबिक मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।

Read Also: CG Weather Update Today: लोगों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, आज कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

1. ऑपरेशन हनीमून क्या है और यह नाम क्यों दिया गया?

'ऑपरेशन हनीमून' नाम राजा रघुवंशी हत्याकांड को दिया गया है, क्योंकि यह हत्या हनीमून ट्रिप के दौरान मेघालय में की गई थी। पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए विशेष अभियान चलाया, जिसे प्रतीकात्मक रूप से यह नाम दिया गया।

2. राजा रघुवंशी की हत्या में कौन-कौन आरोपी हैं और मुख्य साजिशकर्ता कौन है?

मुख्य आरोपी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम है, जिस पर अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन भाड़े के हत्यारों की मदद से पति की हत्या करवाने का आरोप है। कुल मिलाकर पांच लोग इस साजिश में शामिल बताए गए हैं।

3. यह हत्या कब और कहाँ हुई थी, और शव कैसे मिला?

राजा रघुवंशी और सोनम 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। 23 मई को वे लापता हो गए और 2 जून को राजा का शव मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र के एक झरने के पास गहरी खाई में मिला।