Jabalpur News: ‘विसर्जन जुलूस में बोरे में पत्थर लेकर चलें दुर्गा समितियों के लोग’.. बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री ने की अपील, कहा- तेज पत्थरबाजी से दे जवाब
'विसर्जन जुलूस में बोरे में पत्थर लेकर चलें दुर्गा समितियों के लोग'.. Durga Samiti members carry stones in sacks during the immersion procession
जबलपुरः Jabalpur News: मध्यप्रदेश पुलिस की लाख समझाइश के बाद भी सांप्रदायिक बयानबाजियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया के संगठन अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री ने जबलपुर में विवादित बयान दिया है। राष्ट्रीय महामंत्री कन्हैया तिवारी ने दुर्गोत्सव समितियों से ये अपील कर दी कि वो विसर्जन जुलूस में अपने साथ बोरे भर-भरकर पत्थर लेकर चलें और अगर कहीं से जुलूस पर एक भी पत्थर फेंका जाता है तो बदले में पत्थरों की बौछार कर दें। हालांकि पुलिस ने ऐसे भड़काउ बयान देने वालों पर जल्द कार्यवाई की बात की है।
Jabalpur News: राजधानी भोपाल के बाद धार्मिक पोस्टरबाजी जबलपुर में भी देखी गई। यहां भी पहले आई लव मोहम्मद और जवाब में आई लव श्रीराम के पोस्टर्स लगाए गए, लेकिन जबलपुर में एक हिंदूवादी संगठन ने दो कदम आगे बढ़कर विवादित अपील कर दी। अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री कन्हैया तिवारी ने जबलपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रैंस की। इसमें कन्हैया तिवारी ने आई लव मोहम्मद के पोस्टर्स के पीछे एक टूलकिट के काम करने और इसके ज़रिए हिंदूओं को डराने के प्रयास का आरोप लगाया। कन्हैया तिवारी ने जवाब में हिंदुओं से शस्त्र पूजन करने की अपील की। जबलपुर की सभी दुर्गोत्सव समितियों से अपील करते हुए कहा कि वो नवरात्रि में एक दिन शस्त्र पूजन ज़रुर करें और दशहरे के विसर्जन जुलूस में अपने साथ बोरों में भरकर पत्थर लेकर चलें। कन्हैया तिवारी ने विवादित अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं से विसर्जन जुलूस में पथराव होता है तो जवाब में और तेज पत्थरबाजी कर दी जाए।
इधर मुस्लिम समाज ने जहां आई लव मोहम्मद के पोस्टर्स को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता बताया है तो वहीं पुलिस सभी पक्षों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही है। जबलपुर के पुलिस अधिकारियों ने भड़काउ बयान देने वालों पर जल्द कार्यवाई करने की बात की है। सांप्रदायिकता चाहे हिंदू पक्ष से फैलाए जाए या मुस्लिम पक्ष की ओर से, कानून का अगर कहीं भी उल्लंघन होता है तो पुलिस ही कार्रवाई करती है, लेकिन इन दिनों गरबों पर बयानबाजियों के बाद धार्मिक पोस्टरबाजी और अब विसर्जन जुलूस में पत्थर लेकर चलने की अपील ने तमाम हदें पार कर दी हैं। समाज के सामने लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले पुलिसिंग पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं और नुकसान सिर्फ देश का हो रहा है।
इन्हें भी पढ़ें
- Read More : PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी ने ओडिशा से की 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत, जनता को भी किया संबोधित
- Read More : Asia Cup 2025 Final Match IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने खड़ा किया नया बखेड़ा, पीसीबी चेयरमेन का तमाशा जानकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

Facebook



