10वीं के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग की पहल, मैथ्स-सांइस के अलावा छात्र चुन सकेंगे ये सब्जेक्ट्स
Education Department's initiative for class 10th students, apart from Maths-Science, students will be able to choose these subjects
MP Board Result 2023 Update
Education Department’s initiative for class 10th :भोपाल:मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल ने बच्चो की स्किल डेवलपमेंट को लेकर बड़ा कदम उठया है हाल ही में मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल ने बच्चों की फिजिकल डेवलपमेंट के साथ साथ उनकी स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए किया गया है। वहीं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित भाषा विषयों में से कोई भी तीन भाषा विषयों का चयन अपनी पसंद के अनुसार कर सकेंगे । वहीं नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्कविषय का चयन करने वाले विद्यार्थियों को निधाजित भाषा विषयों में से कोई दो भाषा विषयों का चयन करना होगा। >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़े: राजधानी समेत प्रदेश में आज कई जगहों पर होगी बारिश, गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट
अपनी रूचि के हिसाब से विद्यार्थी चुन सकेंगे विषय
Education Department’s initiative for class 10th : माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए यह नया बदलाव किया गया है.जिसके अनुसार अब विद्यार्थी को निर्धारित भाषा विषयों में से कोई भी तीन भाषा विषयों को चुनना अनिवार्य होगा माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र के अधिकारियों के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा के विद्यार्थी को गणित अथवा विज्ञान विषय के स्थान पर चित्रकला, गायन वादन, तबला पखावज अथवा कंप्यूटर विषय में से कोई एक विषय को ले सकेंगे। हाल ही में पाठ्यक्रम में किया गया यह परिवर्तन बच्चों के मानसिक विकास के साथ स्किल डेवलपमेंट के लिए बहुत जरुरी है यह परिवर्तन चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड CWSN के विद्यार्थियों को भी विकल्प दिए गए हैं।
ये भी पढ़े: क्या सच में प्रेग्नेंट है करीना कपूर? फैंस के सवालों पर आया एक्ट्रेस का जवाब, इंस्टा पोस्ट कर कही ये बात

Facebook



