जबलपुर, 31 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के एक छात्र की कथित तौर पर रैगिंग करने के मामले में एमबीबीएस के आठ छात्रों को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि यह घटना दो दिन पहले हॉस्टल नंबर एक में हुई, जहां पीड़ित रह रहा था।
उन्होंने कहा, ‘पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद कॉलेज की रैगिंग रोधी समिति ने जांच की और आरोपों को सही पाया। समिति के निष्कर्षों के आधार पर और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानदंडों के अनुसार, कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की।’
उन्होंने बताया कि एमबीबीएस के तीसरे वर्ष के छात्रों नवदीप चौधरी, प्रकाश बावरिया, विक्रम सिंह मीणा, धर्मेंद्र कुशवाह, केशव गौतम, सुदीप जायसवाल, नवनीत कुशवाह और रवि मीणा को छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है, छह महीने के लिए कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है और प्रत्येक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘कॉलेज ने रैगिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। परिसर या छात्रावासों में ऐसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’
भाषा सं ब्रजेन्द्र अमित
अमित