यहाँ एक एक बार फिर लगेगा बिजली का झटका! जानें कितना प्रति यूनिट होगा महंगा?

Electricity will be costlier in MP बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगाई का झटका लगने वाला है। बिजली की दरों में वृद्धि की की जा सकती है।

यहाँ एक एक बार फिर लगेगा बिजली का झटका! जानें कितना प्रति यूनिट होगा महंगा?

Today there will be power failure in Bhopal for 6 hours

Modified Date: March 22, 2023 / 07:19 am IST
Published Date: March 22, 2023 7:19 am IST

Electricity will be costlier in MP : भोपाल। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगाई का झटका लगने वाला है। फ्यूल कास्ट एडजेस्टमेंट (FCA) के नाम पर तीन महीने बाद पुनः बिजली की दरों में वृद्धि की की जा सकती है। विद्युत नियामक आयोग को विद्युत कंपनियों ने बढ़ रहे खर्च का प्रस्ताव भेजा था। बिजली दर में 20-25 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव था। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है।

Read more: Aaj Ka Rashifal: नवरात्रि के पहले दिन बन रहा है शुभ ‘बुधादित्य राजयोग’, 30 मार्च तक मालामाल बन जाएंगे ये पांच राशि वाले लोग

Electricity will be costlier in MP : इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्युत नियामक आयोग द्वारा भोपाल, इंदौर और जबलपुर में दावे-आपत्ति की औपचारिकता पूरी कर ली गई है। उल्‍लेखनीय है कि फ्यूल कास्ट बढ़ने के कारण विद्युत कंपनियों ने बिजली की दर बढ़ाना प्रस्तावित किया था। इसके बाद आयोग ने सभी पक्षों से दावे-आपत्ति लेकर दर में वृद्धि के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस वृद्धि से सरकार को पांच सौ करोड़ रुपये का अतिरक्त राजस्व मिल सकता है।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में