Naxalite Encounter in Balaghat/Image Credit: IBC24
Naxalite Encounter in Balaghat: बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में हलचल तेज हो गई है और जवानों ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों को गांव में नक्सलियों के होने की खबर मिली थी और इसके बाद ही सुरक्षाबल के जवान इलाके में पहुंचे थे। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी के दिया गया है।
Naxalite Encounter in Balaghat: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ किरनापुर थाना क्षेत्र के कलकाता गांव में हुई है। जवानों को कलकाता गांव में नक्सलियों के हलचल की खबर मिली थी। बताया जा रहा है पांच नक्सली गांव में सामान लेने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद जवान मौके पर पहुंचे। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और नक्सलियों के बीच 10–12 राउंड फायरिंग हुई है।
Naxalite Encounter in Balaghat: इस घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। फ़िलहाल मुठभेड़ में किसी नक्सली के मारे जानें की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सर्च ऑपरेशन खत्म होने और आधिकारिक बयान आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा की इस मुठभेड़ में कोई नक्सली मारा गया है या नहीं।