Balaghat News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 लाख के इनामी नक्सली का किया एनकाउंटर

Balaghat News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 लाख के इनामी नक्सली का किया एनकाउंटर

Balaghat News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 लाख के इनामी नक्सली का किया एनकाउंटर

Naxalite Encounter

Modified Date: September 30, 2023 / 03:16 pm IST
Published Date: September 30, 2023 3:16 pm IST

हितेन चौहान, बालाघाट:

Naxalite Encounter: बालाघाट में पुलिस ने एनकाउंटर में एक इनामी कुख्यात नक्सली को मार गिराया है। मारे गए नक्सली के ऊपर 14 लाख रुपए का इनाम था। नक्सली की पहचान की जा चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली की पहचान 25 वर्षीय कमलू के रूप में हुई है और वह प्रतिबंधित संगठन नक्सली दलम टांडा दडेकसा इकाई का सक्रिय सदस्य था। पुलिस की माने तो मुठभेड़ उस समय हुई। जब हॉक फोर्स रूपझर पुलिस थाने के अंतर्गत कुंडल-कोड्डापार और सौनगुडा वन क्षेत्रों में सर्चिंग कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने बताया कि 10-12 नक्सलियों ने हॉक फोर्स के जवानों पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने नियंत्रित और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप कमलू मारा गया।

Youth leader death: सड़क हादसे में इस पार्टी के युवा नेता की मौत, दो अन्य घायल

 ⁠

14 लाख का था इनाम

Naxalite Encounter: इस घटना की पुष्टि करते हुए बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली घायल हुए हैं और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। मारा गया नक्सली छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले का रहने वाला है। बता दें कि फोर्स को इस साल की तीसरी बड़ी सफलता मिली है। इससे पहले 22 अप्रैल को गढ़ी थाना इलाके के कदला के जंगल में बालाघाट पुलिस ने 14-14 लाख रुपए के इनामी महिला नक्सली एरिया कमांडर और गार्ड को मार गिराया था।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में