EOW Raid in Katni: बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर के ठिकानों पर EOW की रेड, टीम को मिली करोड़ों की संपत्ति

EOW Raid in Katni: बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर के ठिकानों पर EOW की रेड, टीम को मिली करोड़ों की संपत्ति

EOW Raid in Katni: बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर के ठिकानों पर EOW की रेड, टीम को मिली करोड़ों की संपत्ति

EOW Raid in Katni | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 10, 2025 / 09:50 pm IST
Published Date: May 10, 2025 8:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • EOW ने बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के 4 ठिकानों पर की छापेमारी, 5.5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा।
  • पाराशर के घर से सोने-चांदी के जेवरात और 6 वाहन बरामद, जिनकी कुल कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा।
  • EOW की जांच में 9 बैंक खातों की जानकारी मिली, जिनकी जांच अभी जारी है।

कटनी: EOW Raid in Katni मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में शनिवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के चार ठिकानों पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में लगभग 5.5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है।

Read More: CG News : शिक्षा विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, एक साथ इतने शिक्षकों को किया निलंबित, इस वजह से की गई कार्रवाई 

EOW Raid in Katni नरसिंहपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पाराशर के दो आलीशान मकान (एक तीन मंजिला और एक दो मंजिला) पाए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। वहीं ग्राम बिनैर तहसील करेली में एक कॉमन बायो केमिकल वेस्ट फैक्ट्री मिली, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। छापे के दौरान कुल 6 वाहन बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है।

 ⁠

Read More: Mehbooba Mufti : पाकिस्तान से तनाव कम करने के लिए भारत को पहला कदम उठाना चाहिए, महबूबा मुफ्ती ने कह दी बड़ी बात 

पाराशर के निवास से सोने-चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत 18,16,955 रुपये है, भी बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त, 9 बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी जांच जारी है। EOW की इस कार्रवाई से सरकारी अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है। जांच एजेंसी अब पाराशर की संपत्तियों और बैंक खातों की विस्तृत जांच कर रही है। इस मामले में आगे की जानकारी और जांच के परिणामों के लिए EOW की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।