‘हर हाल में ऑफलाइन मोड पर ही होगी परीक्षाएं…बांटी नहीं जा सकती डिग्रीयां’ उच्च शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
'हर हाल में ऑफलाइन मोड पर ही होगी परीक्षाएं...बांटी नहीं जा सकती डिग्रीयां'Examination will be conducted only offline mode Education Minister
One time fee for Recruitment Exam
भोपाल: Examination will be offline mode मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक बार फिर साफ किया कि प्रदेश में परीक्षाएं हर हाल में ऑफलाइन मोड पर ही आयोजित होगी। उनके मुताबिक शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि बच्चों को केवल डिग्रियां ही नहीं बांटी जा सकती इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षाएं करवाई जा रही हैं।
Examination will be offline mode सरकार का की कोशिश है कि मार्च में होने वाली महाविद्यालयीन परीक्षाओं में शामिल करीब 18 लाख परीक्षार्थी आफलाइन तरीके से शामिल हों। इसके लिए सभी अतिरिक्त संचालकों और विश्वविद्यालयों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
Read More: सीएम शिवराज ने किया ROB ब्रिज का लोकार्पण, कहा- रोजाना 3 लाख लोगों को होगा फायदा

Facebook



