अवैध हुक्का लॉन्च पर चला आबकारी विभाग का डंडा, भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद
Excise Department's baton went on illegal hookah launch, large quantity of liquor boxes recovered: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार
Excise Department's baton went on illegal hookah launch
MP Crime News : भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार अवैध हुक्का लॉन्च पर चला आबकारी विभाग का डंडा चला है। त्रिलंगा स्थित अवैध हुक्का लांच पर आबकारी विभाग ने दबिश देकर भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की है। इसके साथ ही कई अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
MP Crime News: मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के त्रिलंगा में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा था। आबकारी विभाग की इसकी जानकारी लगने पर हुक्काबार में छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से शराब सहित अन्य नशीली वस्तुएं बरामद की है।
Read More: यहां 12वीं बोर्ड के साइंस का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट

Facebook



