Fake Cold Drinks : फैक्ट्री में बनाई जा रही थी नकली STING, पुलिस की टीम ने मारा छापा, जोरशोर से चल रहा था काम
Fake Cold Drinks in Gwalior : मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने नकली कोल्ड ड्रिंग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है।
Fake Cold Drinks in Gwalior
Fake Cold Drinks in Gwalior : ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने नकली कोल्ड ड्रिंग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में नकली कोल्ड ड्रिंग्स बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद आज पुलिस ने वहां रेड की है। पुलिस ने मौके से PEPSI के Sting ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स को जब्त किया है। यहां स्टिंग ओर पेप्सी ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स बनाई जा रही थी।
Fake Cold Drinks in Gwalior : पुलिस का दावा है कि नकली Sting कोल्ड्रिंक्स की 22 हज़ार से अधिक पैक्ड बॉटल मिली है। तो वहीं ये कार्रवाई PEPSI कम्पनी की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस की जांच में पता चला है कि ABHI नाम से रजिस्टर्ड कंपनी ट्रांसपोर्ट नगर में बड़े ब्रांड के कोल्ड ड्रिंग्स बनाने का काम करती थी। फिलहाल मौके से आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। साथ ही मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह पहुंचे हुए है।

Facebook



