नहीं मिल रहे मुनासिब दाम, तो आक्रोशित किसानों ने राजधानी हाइवे पर किया चक्काजाम
Farmers protested on the Capital Highway मटर की आवक के साथ ही मटर के दाम में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही
Farmers protested on the Capital Highway
Farmers protested on the Capital Highway: जबलपुर के हरे मटर की डिमांड पूरे देश में है। जबलपुर की कृषि उपज मंडी में देश के अलग-अलग राज्यों से खरीदार पहुंच रहे हैं। लेकिन हरे मटर के किसानों को बेहतर दाम दिलाने के प्रशासन के पुराने वादे तुलना में जमीनी हकीकत इससे काफी अलग है। मटर की आवक के साथ ही मटर के दाम में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है।
Read more: नाबालिग छात्रा से 5 युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत देख दंग रह गए परिजन
मंडी के बाहर चक्काम कर रहे किसान
मटर के दामों को लेकर किसानों में काफी आक्रोश देखा गया है। आक्रोशित किसानों ने जबलपुर भोपाल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है। लगातार गिर रहे मटर के दाम से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जबलपुर की सहजपुर मटर मंडी के बाहर सड़क पर किसान बैठे हुए हैं।
मात्र 10 से 15 रुपए किलो बिक रही मटर
Farmers protested on the Capital Highway: वर्तमान में जबलपुर में मटर 10 से 15 रुपए किलो बिक रहा है जिसकी वजह से किसानों की लागत भी निकलना मुश्किल है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जबलपुर जिले के लिए मटर का चयन हुआ था। जिला प्रशासन ने इस योजना का लाभ किसानों को मिले इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। किसानों का कहना है एक जिला एक उत्पाद योजना का किसानों को सीधा लाभ नहीं हो रहा है।

Facebook



