Morena Crime News/ Image Credit: IBC24 File
मुरैना: Morena Crime News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। यहां आए दिन चोरी, लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं मुरैना में कई बार आपसी विवाद में परिवार के लोग भी एक दूसरे को मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी कड़ी में मुरैना से ही एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपनी बहू की हत्या कर दी।
Morena Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। यहां एक ससुर ने अपनी ही बहू की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ससुर ज्ञान सिंह गुर्जर मौके से फरार हो गया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश और इस घटना के पीछे की वजह की तलाश में जुटी हुई है।
Morena Crime News: बता दें कि, मृतक महिला के पति की एक साल पहले ही मौत हो चुकी है और वो अपने ससुर के साथ घर पर रहती थी। महिला के ससुर द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई जानना चाह रहा है कि, महिला के ससुर ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और उसके गिरफ्तार होने के बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी।