पूर्व महापौर के घर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, मौके पर दमकल की टीम
पूर्व महापौर के घर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, मौके पर दमकल की टीम! Fierce fire broke out in former mayor Rajendra Tamarkar's house
रीवा। Fierce fire broke out in former mayor Rajendra Tamarkar’s house रीवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ननि के पूर्व महापौर राजेंद्र ताम्रकार के घर में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक बल ने बड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। करीब दो से तीन घंटे तक आग बूझाने की कोशिश में जुटी रही टीम, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
Read More: वसुंधरा राजे के बारे में ये क्या बोल गए बेटे दुष्यंत सिंह, सुनकर नहीं होगा यकीन…
Fierce fire broke out in former mayor Rajendra Tamarkar’s house मिली जानकारी के अनुसार, ननि के पूर्व महापौर राजेंद्र ताम्रकार के घर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ता गया। जिसके बाद दमकल की टीम को सूचना दी गई। सूचना के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। हालंकि किसी भी प्रकार की जनहानी की खबर सामने नहीं है।

Facebook



