दो गुटों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोग हुए बुरी तरह जख्मी, मौके पर पहुंची पुलिस, जानें पूरा मामला
Fierce firing between two groups in Morena: मुरैना जिले के रूअर गांव में पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई।
Ashoknagar Firing News
Fierce firing between two groups in Morena : मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के रूअर गांव में पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। अब दोनों पक्षों में विवाद का कारण पंचायत चुनाव और पैसों का लेनदेन बताया गया है। पंचायत चुनाव में हिस्ट्रीशीटर स्वामी तोमर के परिजन चुनाव लड़े थे तब सीताराम तोमर ने मदद नहीं की इससे नाराज होकर हिस्ट्रीशीटर सोनू तोमर में सीताराम पर फायरिंग करनी शुरू कर दिया। फायरिंग की घटना में दोनों गुट के 4 व्यक्ति जख्मी हुए है। चारों घायलों को अंबाह से जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
Fierce firing between two groups in Morena : हिस्ट्रीशीटर सोनू तोमर पर दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। सोनू तोमर की तलाश राजस्थान उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों की पुलिस पकाने को जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार अंबाह क्षेत्र के रूअर गांव में रहने वाले सीताराम तोमर वगैरह का गांव के ही सोनू तोमर वगैरह से पुराना विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आए तो उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया।
एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग
इसी दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। फायरिंग में एक गुट के सीताराम तोमर और बृजमोहन तोमर को पेट एवं जांघ में गोली लगीं,जबकि दूसरे गुट के सोनू तोमर और उसके भाई लला तोमर को पैर एवं हाथ में गोली लगना बताया जा रहा है। खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही अंबाह पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों गुट के चारों घायलों को अंबाह से जिला अस्पताल से मुरैना रैफर कर दिया गया है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है,एक गुट के सीताराम को पेट में और बृजमोहन की जांघ में गोली लगी है। दूसरे पक्ष के सोनू तोमर, लला तोमर को भी गोली लगी है। सोनू तोमर का मामला संदेहास्पद है। जांच की जा रही है साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
(मुरैना से IBC24 सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट)

Facebook



