खरगोन हिंसा में प्रभावित परिवारों की दी जाएगी आर्थिक सहायता, गृह विभाग ने जारी किया बजट

खरगोन हिंसा में प्रभावित परिवारों की दी जाएगी आर्थिक सहायता : Financial assistance will be given to families affected in Khargone violence

खरगोन हिंसा में प्रभावित परिवारों की दी जाएगी आर्थिक सहायता, गृह विभाग ने जारी किया बजट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: April 18, 2022 10:35 pm IST

Khargone violence News in Hindi रामनवमी पर मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में हुए हिंसा से प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए गृह विभाग ने सोमवार को बजट जारी किया है। इस हिंसा में मृतक और गंभीर रूप से घायल के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं स्थाई असमर्थ को 2 लाख, अस्थाई असमर्थ को 59 हजार रुपए दी जाएगी।

Read more : CM भूपेश बघेल की घोषणा पर हुआ अमल, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गठन के लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित 

इसके साथ ही साधारण घायल को 25 हजार, पूरे नष्ट कच्चे-पक्के मकान मालिक को 95 हजार, झुग्गी-झोपड़ी वाले हितग्राही को 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगाी।

 ⁠

Read more :  सरकारी डॉक्टरों को मरीजों के लिए ब्रांडेड दवाईयां लिखना पड़ेगा महंगा, अब होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम बघेल ने दिए निर्देश 

बता दें कि खरगोन शहर में रामनवमी के दिन हुए हिंसा मामले में 122 मकान, दुकान और वाहन जल गए थे। वहीं 10 मकान पूरी तरह से जले खाक हो गए थे और 70 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची थी। इसके साथ 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।