गलत फोटो ट्वीट करने के मामले में बुरे फंसे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, 5 अलग-अलग शहरों में दर्ज हुई FIR

FIR lodged against former CM Digvijay Singh in 5 different cities

गलत फोटो ट्वीट करने के मामले में बुरे फंसे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, 5 अलग-अलग शहरों में दर्ज हुई FIR
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: April 13, 2022 12:06 am IST

FIR against former CM Digvijay Singh : भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह खरगोन मामले को लेकर एक गलत फोटो ट्वीट कर बुरे फंस गए हैं। अब उनके खिलाफ मध्यप्रदेश के अलग-अलग पांच थानों में एफआईआर दर्ज हो गई है। उनके खिलाफ जिन शहरों में एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम और सतना शामिल है।

Read more : यहां के स्कूलों में फूटा कोरोना बम, 25 छात्र और शिक्षक हुए संक्रमित, मचा हड़कंप 

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी और कई सवाल उठाए थे। जिसके बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। ट्वीट को लेकर बीजेपी ने ‘गलत जानकारी फैला कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया था। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मामले में कार्रवाई कही थी।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।