मप्र के दतिया जिले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मप्र के दतिया जिले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - October 3, 2023 / 08:01 PM IST,
    Updated On - October 3, 2023 / 08:01 PM IST

दतिया (मप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश में दतिया जिले के भांडेर शहर में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में मंगलवार दोपहर आग लग गई, लेकिन इसमें कोई मरीज घायल नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा कारणों से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।

‘ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर’ (बीएमसी) डॉ. इंद्रेश दोहरे ने कहा कि दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच एक मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर स्थित प्रसूति कक्ष से धुआं निकलने लगा।

उन्होंने कहा कि उस समय वार्ड में तीन-चार गर्भवती महिलाएं मौजूद थीं, जिन्हें तुरंत दूसरी जगह (इमारत के बाहर) स्थानांतरित कर दिया गया।

दोहरे ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों की एक टीम ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

भाषा सं दिमो संतोष

संतोष