Reported By: Sakshi Tripathi
,भोपाल। Bhopal Undergarments Theft: राजधानी भोपाल के कोलार इलाके से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चोर महिलाओं के घरों में चोरी करने के बाद उनके अंडरगारमेंट्स पहनकर सोने का अजीब शौक रखता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है।
Bhopal Undergarments Theft: पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम दीपेश है। वह सूने मकानों को निशाना बनाकर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स की चोरी करता था। हाल ही में चोरी की एक वारदात के दौरान आरोपी से बड़ी लापरवाही हो गई। चोरी करते समय उसका श्रमिक कार्ड घर में ही गिर गया, जो बाद में पुलिस के हाथ लगा। श्रमिक कार्ड के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की। पहचान होने के बाद पुलिस ने दीपेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटनाओं के साथ-साथ अपने अजीब शौक को भी स्वीकार किया।
कोलार इलाके में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।