मध्यप्रदेश के देवास में कीटनाशक कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मध्यप्रदेश के देवास में कीटनाशक कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मध्यप्रदेश के देवास में कीटनाशक कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: February 14, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: February 14, 2025 8:50 pm IST

देवास, 14 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के देवास में शुक्रवार को एक कीटनाशक कारखाने में आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग लगने के समय कारखाने में 20-25 कर्मचारी थे, लेकिन वे सभी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

गहलोत ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, हालांकि सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

 ⁠

देवास के नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यहां औद्योगिक क्षेत्र में फाइन पेस्ट सल्फर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में दोपहर एक बजे आग लगी और 30 मिनट में आग बुझा दी गई।

अग्रवाल ने कहा कि आग से हुए नुकसान का आकलन करने की प्रक्रिया चल रही है।

अन्य अधिकारियों ने बताया कि आग, जिसका धुआं दूर से देखा जा सकता था, पर पांच दमकल गाड़ियों को तैनात करने के बाद काबू पा लिया गया।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन


लेखक के बारे में