ग्वालियर में जूता कारखाने में लगी आग, 30 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया |

ग्वालियर में जूता कारखाने में लगी आग, 30 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया

ग्वालियर में जूता कारखाने में लगी आग, 30 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 24, 2022/8:18 pm IST

ग्वालियर, 24 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को जूता बनाने वाले कारखाने में आग लग गयी, हालांकि, कारखाने से 30 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) इच्छित गढ़पाले ने कहा कि दोपहर में तानसेन नगर में प्लास्टिक के जूते बनाने वाली एक इकाई में आग लग गई।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के दमकल विभाग और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) के दलों ने मौके पर पहुंच कर कारखाने में फंसे 30 मजदूरों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने और कारखाने को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)