इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में आग से चार मंजिला रसायन कारखाना जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं
इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में आग से चार मंजिला रसायन कारखाना जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं
इंदौर (मध्यप्रदेश), 14 अक्टूबर (भाषा) इंदौर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात भीषण आग से चार मंजिलों वाला रसायन कारखाना जलकर खाक हो गया और इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आईएमसी के अग्निशमन अधिकारी विनोद मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के एक रसायन कारखाने में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात 02:15 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मिश्रा ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए इंदौर के साथ ही देपालपुर, बेटमा, महू, पीथमपुर और सांवेर सरीखे नजदीकी कस्बों से भी दमकल और अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि भीषण अग्निकांड से करीब 20,000 वर्ग फुट में फैला चार मंजिला कारखाना जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया, ‘‘अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’
मिश्रा ने बताया कि आग पर मंगलवार सुबह काबू पाया जा सका और इसमें पानी के 100 टैंकर से ज्यादा लगे।
उन्होंने बताया कि अग्निकांड की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है और इस घटना से रसायन कारखाने में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
भाषा हर्ष
वैभव
वैभव

Facebook



