Publish Date - June 12, 2025 / 11:24 PM IST,
Updated On - June 12, 2025 / 11:24 PM IST
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
उज्जैन के बड़नगर थाना क्षेत्र में फायर ब्रिगेड गाड़ी ने 6 लोगों को कुचला
3 की मौके पर मौत, 3 घायल – घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
ड्राइवर शराब के नशे में था, पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया
उज्जैन: MP Road Accident मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हदसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया।
MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना बड़नगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 6 लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड गाड़ी का ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। तभी वो 6 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस तीनों शवों को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।