Datia News: स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम में लगी आग, मरीजों में मची अफरा तफरी, मशीनें हुई जलकर खाक

Datia News: स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम में लगी आग, मरीजों में मची अफरा तफरी, मशीनें हुई जलकर खाक

Datia News: स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम में लगी आग, मरीजों में मची अफरा तफरी, मशीनें हुई जलकर खाक

Hospital Fire

Modified Date: October 4, 2023 / 03:58 pm IST
Published Date: October 4, 2023 3:58 pm IST

अरूण मिश्रा, दतिया :

Hospital Fire: जिले के भांडेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम में अचानक आग चिंगारी भड़कने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मरीजों में अफरा तफरी की स्थिति मच गई। मरीज के परिजनों ने मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला तब तक आग और ज्यादा भड़कने लगी थी। घटना के समय चिकित्सालय में प्रसूता महिलाएं भर्ती थी। महिलाएं आनन फानन में अपने बच्चे लेकर दौड़ते हुए वार्ड से बाहर निकलने लगी। उनके परिजन उन्हें अपने-अपने घर ले गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग कैसे लगी इसके कारण की भी जांच की जा रही है।

Read More: Bharose Ka Sammelan: अब 10 लाख आवासहीन परिवारों को आवास देगी राज्य सरकार, सीएम भूपेश ने किया बड़ा ऐलान

 ⁠

मशीने जलकर राख

बता दें कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस आगजनी से डिलीवरी रूम में रखी मशीने और सामान जलकर राख हो गई। भाण्डेर के सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डिलेवरी रूम में लगी नवजात बच्चों को हीट देने की मशीन में किसी फॉल्ट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। मौके पर पहुंच कर नगर परिषद भाण्डेर की फायर बिग्रेड ने  आग पर काबू पाया।

Read More: Ujjwala Yojna Subsicidy Increase: उज्जवला योजना के लाभार्थी के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी की राशि, अब खाते में आएंगे इतने रुपए

Hospital Fire: विभाग के बी बी एम ओ ने बताया है कि कोई बड़ी हानि अथवा नुकसान नहीं हुआ है। स्वास्थ व्यवस्थाओं को देर शाम तक बहाल कर दिया जाएगा। वहीं चश्मदीद लक्ष्मण परिहार का कहना है कि अचानक आग लगने से मरीजों में अफरा तफरी मच गई । अचानक मरीज बाहर आने लगे हम अपने मरीज को लेकर सीधा उसको घर के लिए रवाना किया। तब तक आग बुझाने के प्रयास किए जाने लगे। आग कैसी लगी है यह जानकारी नहीं है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में