Datia News: स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम में लगी आग, मरीजों में मची अफरा तफरी, मशीनें हुई जलकर खाक
Datia News: स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम में लगी आग, मरीजों में मची अफरा तफरी, मशीनें हुई जलकर खाक
Hospital Fire
अरूण मिश्रा, दतिया :
Hospital Fire: जिले के भांडेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम में अचानक आग चिंगारी भड़कने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मरीजों में अफरा तफरी की स्थिति मच गई। मरीज के परिजनों ने मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला तब तक आग और ज्यादा भड़कने लगी थी। घटना के समय चिकित्सालय में प्रसूता महिलाएं भर्ती थी। महिलाएं आनन फानन में अपने बच्चे लेकर दौड़ते हुए वार्ड से बाहर निकलने लगी। उनके परिजन उन्हें अपने-अपने घर ले गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग कैसे लगी इसके कारण की भी जांच की जा रही है।
मशीने जलकर राख
बता दें कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस आगजनी से डिलीवरी रूम में रखी मशीने और सामान जलकर राख हो गई। भाण्डेर के सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डिलेवरी रूम में लगी नवजात बच्चों को हीट देने की मशीन में किसी फॉल्ट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। मौके पर पहुंच कर नगर परिषद भाण्डेर की फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
Hospital Fire: विभाग के बी बी एम ओ ने बताया है कि कोई बड़ी हानि अथवा नुकसान नहीं हुआ है। स्वास्थ व्यवस्थाओं को देर शाम तक बहाल कर दिया जाएगा। वहीं चश्मदीद लक्ष्मण परिहार का कहना है कि अचानक आग लगने से मरीजों में अफरा तफरी मच गई । अचानक मरीज बाहर आने लगे हम अपने मरीज को लेकर सीधा उसको घर के लिए रवाना किया। तब तक आग बुझाने के प्रयास किए जाने लगे। आग कैसी लगी है यह जानकारी नहीं है।

Facebook



